सचिन पायलट के फार्मूले पर कांग्रेस हाईकमान ने लगाई मुहर, अब युवा निभाएंगे बड़ा रोल

जयपुर: कांग्रेस का चिंतन शिविर खत्म होने के बाद राजस्थान कांग्रेस में नई ऊर्जा नजर आ रही है। सचिन पायलट के नए फार्मूले पर मुहर लगाते हुए हाईकमान ने सभी जिलों में युवा टीम तैयार करने के आदेश दे दिए हैं। ये तय हो गया है कि कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी के गठन में 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के जिलाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए और कहा है कि वे नव संकल्प शिविर में पारित प्रस्तावों का पालन करें। जिसके तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं, महिलाओं और अल्पसंख्यक, ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के सदस्यों को न्याय संगत प्रतिनिधित्व देते हुए अगले तीन दिनों में एक प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे। गौरतलब है कि कई सारे जिलों में पार्टी के जिला अध्यक्षों के पद खाली हैं। हालांकि पिछले साल ही पिछले साल दिसंबर में 13 जिलों में पार्टी ने जिला अध्यक्ष सहित कई संगठनात्मक नियुक्तियों को अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि डूंगरपुर में आयोजित सभा में सचिन पायलट ने राहुल गांधी का आभार भी व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि युवाओं को मौका देने का ये आइडिया सचिन पायलट का ही था। जिसे राहूल गांधी ने समर्थन दिया है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो के नारे को कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राजस्थान समेत पूरे देश में फैलाएंगे। युवाओं को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम हमने शुरू किया है। ये आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।