चुनाव से पहले वसुंधरा राजे को फ्रंट फुट पर लाने की तैयारी, जयपुर में लगेगा जमावड़ा

जयपुर: राज्य में चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होते ही भाजपा खेमे ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फ्रंट फुट पर लाना शुरू कर दिया है। बता दें कि अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों का जयपुर में जमावड़ा लग रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत’ के विमोचन के कार्यक्रम से भाजपा की एक नजर चुनावों पर भी है।

बता दें कि यह पुस्तक रिटायर्ड IPS बहादुर सिंह राठौड़ ने लिखी है। राठौड़ ने बताया कि 1994 से 1998 तक जब भैरों सिंह शेखावत राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे तो मैं उनके कार्यालय में पदस्थापित रहा। जब वे उपराष्ट्रपति बने तो उनका निजी सचिव रहा। उनके साथ उनकी अंतिम सांस तक बिताए वक्त को पुस्तक के रूप में ढाला है। उनके त्यागों से लेकर नेक सोच के हर पहलू को इस किताब में बारीकी से उकेरा गया है।

ALSO READ:  जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

गौरतलब है कि नए सियासी समीकरणों की आहट भी शुरु हो गई है। चूंकि पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर मंच साझा करेंगे, इसलिए भाजपा की तैयारी चुनावों को लेकर पुख्ता लग रही है। बहरहाल पुस्तक की लॉन्चिंग से पहले इसके राजनीतिक पहलुओं को लेकर प्रदेश में सियासी चर्चाएं छिड़ गई हैं। विधानसभा चुनावों को डेढ़ साल रह गया है और बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है।

ALSO READ:  उदयपुर के किसान बालू दास का जवाब नहीं, एक आइडिया जिसने पूरे देश में दिलाई पहचान

खासकर वसुंधरा राजे खेमे के कई नेता और समर्थक इस कार्यक्रम में जुटेंगे। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे राजे इस पुस्तक का विमोचन करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसा के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल करेंगे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर विधायक और पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई सारे गणमान्य लोगों का भी आना जाना इस कार्यक्रम में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *