मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की मजबूत पकड़, रूट का शतक और भारत पर संकट !

IND vs ENG: Cricket News: Manchester Test 2025: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी, जिससे मेजबानों को 186 रन की बढ़त मिल गई।

150+ रन की बढ़त के बाद भारत का चिंताजनक रिकॉर्ड

भारत के लिए आंकड़े भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। टेस्ट इतिहास में जब विपक्षी टीम ने 150+ रन की बढ़त ली है, तो भारत 127 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाया है, जबकि 93 हार और 32 ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि चौथे दिन इंग्लैंड को जल्द समेटकर वापसी की कोशिश करे।

ALSO READ:  फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में उतरे ऋषभ पंत,फैंस बोले- जज़्बे को सलाम

रूट का 38वां शतक, पोंटिंग को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 38वां टेस्ट शतक जमाया और 150 रनों की पारी खेली। उन्होंने ओली पोप (71) के साथ 144 और बेन स्टोक्स के साथ 142 रन की अहम साझेदारी की। रूट ने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े और टेस्ट क्रिकेट में 13,778 रन बनाकर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। वह अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) से पीछे हैं। (Joe Root century record)

ALSO READ:  क्या ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, नए अपडेट से फैंस परेशान

इंग्लैंड हावी, स्टोक्स-डॉसन नाबाद

जैक क्राउली (84), बेन डकेट (94) और ओली पोप (71) ने भी शानदार योगदान दिया। तीसरे दिन के अंत तक स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें थकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगले दो दिन टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित होंगे। (Stokes-Dawson Partnership)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *