जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्त्रियों की समस्याओं का लिया संज्ञान, मौके पर किया समाधान
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आशा कार्यकर्त्रियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए एक बड़ी पहल की। उन्होंने ऋषिपर्णा सभागार में सभी आशा कार्यकर्त्रियों को आमंत्रित कर उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का तत्काल समाधान किया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले आशा कार्यकर्त्रियों के लिए हर माह मिलने वाले मोबाइल रिचार्ज की धनराशि को सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया। साथ ही, जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय और दून मेडिकल कॉलेज के भुगतान काउंटर पर आशा कार्यकर्त्रियों की सुविधा के लिए एक प्रतिनिधि को बैठाने के निर्देश दिए ताकि भुगतान संबंधी समन्वय बेहतर हो सके और किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
आशा कार्यकर्त्रियों के लंबित भुगतानों के संदर्भ में जब जानकारी ली गई, तो जिलाधिकारी ने तुरंत मिशन निदेशक एनएचएम से फोन पर बातचीत की और बजट आवंटन के लिए समयसीमा निर्धारित की। यह भी आश्वासन दिया गया कि इस सप्ताह के भीतर ही लंबित भुगतान कर दिए जाएंगे। दून मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं की भर्ती से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल सुपरिटेंडेंट और आशा फैसिलिटेटर शामिल होंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने यह सुनिश्चित किया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में किसी प्रकार की अड़चन न आए और फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फील्ड कर्मचारियों को कार्य संपादन में आने वाली कठिनाइयों का संज्ञान लेते हुए उनके निराकरण की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें।
आशा कार्यकर्त्रियों ने त्वरित निर्णय और समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी का धन्यवाद किया। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निधि रावत, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, और आशा कार्यकर्त्रियों की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे सहित अन्य प्रमुख आशा कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।