दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, जिलाधिकारी ने मौके पर सुनीं और निपटाईं जनसमस्याएं

देहरादून: जिला अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में देहरादून के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र भाऊवाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर भी मौजूद रहे। शिविर में क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 330 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का तुरंत समाधान कर दिया गया। इस शिविर में अलग-अलग विभागों ने स्टॉल लगाकर अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को मौके पर ही सुविधाएं प्रदान कीं। शिविर में 58 वृद्धा पेंशन और 40 दिव्यांग पेंशन के आवेदन स्वीकृत किए गए, साथ ही जरूरतमंदों को व्हीलचेयर और वॉकिंग स्टिक भी वितरित की गईं।

शिविर में पानी की समस्या, राजस्व अभिलेखों में त्रुटि, दिव्यांग सहायता, और कृषि संबंधित कई समस्याओं का समाधान किया गया। भगवानपुर निवासी ललित चमोली की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया, जबकि भगवानपुर राजावाला के वाचस्पति मंडोला की राजस्व अभिलेख में त्रुटि को जिलाधिकारी ने तत्परता से दुरुस्त कराया। इसके अलावा, दिनेश सिंह राणा के दिव्यांग पुत्र को व्हीलचेयर प्रदान की गई। साथ ही कृषि विभाग ने किसानों को कृषि यंत्र, आटा चक्की, पावरवीडर, और रियर कम वाइंडर वितरित किए। 105 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई और सैकड़ों आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

इस बहुउद्देशीय शिविर ने “सरकार आपके द्वार” की अवधारणा को चरितार्थ किया, जहां जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया। पशुपालन, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, और रोजगार से जुड़े विभिन्न विभागों ने इस अवसर पर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और जरूरतमंदों को आवश्यक सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में स्थानीय बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पांच बच्चों के समूह को सम्मानित भी किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का हृदय से धन्यवाद अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *