नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर राजस्थान का नाम रौशन करने वाली बेटी का सम्मान किया गया है। देवगढ़ निवासी अनामिका धाभाई का चयन राजस्थान महिला सीनियर टीम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ था। बैंगलोर से देवगढ़ नगर लौटने पर नगर वासियों, क्रिकेट खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों भव्य स्वागत किया गया। अनामिका धाभाई का प्रदर्शन शानदार रहा था और राजस्थान के लोगों को भरोसा है कि वह जल्द भारतीय टीम में जगह हासिल कर पाएंगी।