जिलाधिकारी और एसएसपी ने बाइक पर किया देहरादून का निरीक्षण, यातायात सुधार के दिए सख्त निर्देश
देहरादून: देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी आवास से घंटाघर तक का सफर एक ही बाइक पर तय किया, जहां उन्होंने यातायात जाम और पार्किंग व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
पलटन बाजार का निरीक्षण और अतिक्रमण पर सख्त निर्देश
घंटाघर से पैदल चलते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने पलटन बाजार का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पलटन बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने और छोटे-छोटे पार्किंग स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में फूटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने और यातायात जाम के लिए जिम्मेदार संरचनाओं को हटाने के निर्देश भी जारी किए।
सड़कों की स्थिति पर एजेंसियों को चेतावनी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि शहर में सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने चेताया कि यदि सड़कों की मरम्मत में देरी हुई या खामियां पाई गईं, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घंटाघर से बल्लूपुर चौक तक यातायात और जलभराव की समीक्षा
घंटाघर से बिंदाल चौक, बल्लूपुर चौक और बल्लीवाला चौक तक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यातायात और जलभराव की समस्याओं को देखा। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके तहत, शहर को चार जोन में विभाजित किया गया है, जहां समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण पर जिलाधिकारी खुद नजर रखेंगे।
पिंक बूथ और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं
जिलाधिकारी ने पलटन बाजार और सीएमआई चौक में पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए, जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही, उन्होंने पलटन बाजार में महिलाओं के लिए विशेष पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश भी जारी किए।
शहर में यातायात सुधार की दिशा में कदम
देहरादून की सड़कों पर यातायात व्यवस्था और जलभराव की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुनिश्चित किया है कि जनता की राय और जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।