जोधपुर के रवि बिश्नोई के फैन हुए कई महान खिलाड़ी, बोले विश्व कप में जरूर खिलाओ…

जोधपुर: रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट का नया सितारा, जिसे विश्व कप में खिलाने की पैरवी एक नहीं बल्कि कई महान खिलाड़ी कर रहे हैं। जोधपुर निवासी रवि बिश्नोई एशिया कप में भारतीय दल का हिस्सा थे। मगर उन्हें केवल एक मुकाबला खिलाया गया।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले दूसरे मुकाबले में रवि बिश्नोई ने भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी की थी। लेकिन इसके बाद दूसरे ही मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस निर्णय पर आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर से लेकर कई एक्सपर्ट्स ने टीम इंडिया की आलोचना की है।

ALSO READ:  उदयपुर के किसान बालू दास का जवाब नहीं, एक आइडिया जिसने पूरे देश में दिलाई पहचान

सभी का मानना है कि रवि को बाहर करने की कोई जरूरत नहीं थी। बता दें कि भारत को अक्टूबर में विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। जिसके लिए अभी तक टीम नहीं चुनी गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो रवि बिश्नोई को विश्व कप की टीम का हिस्सा होना चाहिए। गौरतलब है कि रवि ने अबतक खेले 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *