31 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता बजाएंगे थाली, पीसीसी चीफ ने जारी किया निर्देश

जयपुर। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरापे प्रत्यारोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे है। अब महंगाई को लेकर राजस्थान कांग्रेस कमेटी केन्द्र के खिलाफ अभियान छेड़ेगी। आगामी 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च राजस्थान कांग्रेस कमेटी आयोजित करेगी। इसके लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला एवं ब्लाक लेबल पर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए है। .
जानकारी देते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने बताया कि 31 मार्च को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता थाली, घंटियां, ढोल बजाकर महंगाई के खिलाफ आमजन का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके बाद 2 से 4 अप्रैल तक जिला स्तर पर महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च कार्यक्रम आयोजित होंगे। 7 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय महंगाई मुक्त भारत धरना मार्च का आयोजन किया जाएगा।
डोटासरा ने कहा कि देश की सभी राज्यों में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक कांग्रेस की ओर से महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च आयोजित किए जांएगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देशव्यापी अभियान की घोषणा की गई है। इस अभियान के अंतर्गत देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ थाली बजाओ अभियान शुरू होगा। इस अभियान के माध्यम से पेट्रौल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम और महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का विरोध किया जायेगा। बता दें कि कोरोना काल में थाली बजाओ अभियान का सहारा पीएम मोदी ने लिया था। अब कांग्रेस पार्टी भी बढ़ती महंगाई के विरोध में पीएम मोदी को जवाब देने के लिए थाली बजाओ अभियान का सहारा ले रही है।