सीएम गहलोत के साथी रहे जवाहर सुराणा के बेटे ने थामा भाजपा का दामन

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस और खासकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ा झटका लगा है। काफी समय तक उनके करीबी रहे राजस्थान आवासन मण्डल के निदेशक स्वर्गीय जवाहर सुराणा के पुत्र पंकज सुराणा ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में बीते दिन पंकज सुराणा को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

भाजपा जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने जानकारी दी और बताया कि कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद उनके नेताओं का मोहभंग हो रहा है। युवा कांग्रेसी भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हो कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम सीएम गहलोत के करीबी रहे स्वर्गीय जवाहर सुराणा के पुत्र पंकज सुराणा का जुड़ गया है। इस मौके पर पंकज सुराणा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से वह प्रभावित हैं।

गौरतलब है कि जवाहर सुराणा को ना सिर्फ चुनावी राजनीति का रणनीतिकार बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता था। वे सीएम गहलोत के लिए रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाते थे। सीएम गहलोत का उके घर जाना आम था। लेकिन सुराणा के निधन के बाद उनके बेटे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। हो ना हो, लेकिन चुनावों से पहले सीएम गहलोत को ये झटका काफी महसूस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *