सीएम मान ने उठाया बड़ा कदम, पंजाब में बनेगा एंटी गैंगस्टर सेल

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मुद़दे को लेकर इन दिनों पंजाब सरकार चर्चाओं में है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सीएम मान ने राज्य मेंं एंटी गैंगस्टर सेल बनाने की घोषणा की। जिसके बाद सीएम मान ने आला पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि इस सेल का प्रमुख एडीजीपी स्तर का अधिकारी होगा।
सीएम मान ने प्रदेश के डीजीपी सहित तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षकों व इंटेलिजेंस व लॉ एंड आर्डर विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक की। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का मुकाबला करने के लिए एंटी गैंगस्टर सेल बनेगा। इस सेल में प्रमुख एडीजीपी रैंक का अधिकारी होगा। बता देें कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट बनाई थी। सीएम मान ने इसका नाम बदल कर अब एंटी गैंगस्टर सेल रख दिया है।
पिछले दिनों लगातार हो रही हत्याओं, ट्रक यूनियनों पर कब्जे को लेकर विपक्षी दल पंजाब सरकार पर निशाना साध रहे है, इसे लेकर सरकार परेशानी में फंसा महसूस कर रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू लगातार ऐसे कार्यकर्ताओं के घर पर जा रहे हैं जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुरी तरह से मारा है और वे अस्पतालों में घायल पड़े हैं। कांग्रेस के नेता परगट सिंह, संदीप जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा लगातार ट्वीट करके वीडियो डाल रहे हैं और जनता से पूछ रहे हैं कि इसी बदलाव के लिए वोट किया था।सीएम भगवंत मान ने जिला पुलिस अधीक्षकों को ऐसी घटनाओं को रोकने के आदेश दिये है। इस दौरान बैठक में मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, डीजीपी वीके भावरा, एडीजीपी इंटेलिजेंस सुधांशु श्रीवास्तव, हरप्रीत सिद्धू, कौस्तूभ शर्मा और जिलों के एसएसपी मौजूद रहे।