तनातनी के बीच सीएम गहलोत ने सचिन पायलट के पिता को किया याद, ट्वीट देखें

नई दिल्ली :- राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम वक्त बचा है और कांग्रेस ने अपनी सरकार रिपीट करने की कोशिश फिर से शुर कर दी है। दो तरफा ही सही पर यह कोशिश पूरी जोर शोर से चल रही है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों गुट अपने अपने स्तर पर चुनावी प्रचार में जुटे हैं।
यूं तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की खटास चुनावी मैदान पर साफ नजर आ रही है, लेकिन यह भी सच है कि राजेश पायलट का नाम आते ही यह खटास दूर हो जाती है।अशोक गहलोत द्वारा किए गए आज के ट्वीट से यह बात और भी सिद्ध हो गई है। बता दिया जाए कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की जयंती पर आज ट्वीट कर अशोक गहलोत ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा “प्रमुख किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजेश पायलट जी की जयंती पर उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि”।
राजेश पायलट का असल नाम राजेश्वर प्रसाद बिधूरी था। गरीबी में जिंदगी काट रहे राजेश्वर प्रसाद ने ना केवल अपनी पढ़ाई की जिम्मेदारी निभाई बल्कि घर का भी पूर्ण ख्याल रखा। पढ़ाई में होशियार राजेश्वर प्रसाद बिधूरी आगे चल कर वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर बन गए, लेकिन फिर गरीबों की मदद के लिए राजनीति में आ गए। 2 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र के साथ राजेश बिधूरी, राजेश पायलट हो गए।
कहा जाता हैं कि राजेश पायलट का काफिला जब भी दौसा की सड़कों से गुजरता था, तब लोग पलके बिछाए उनका इंतजार करते और उनके नाम के नारे लगाते थे। वे राजस्थान में गुर्जर समाज के एक अनडिस्प्यूटेड लीडर थे, जिनकी पूरी जनता मुरीद थी। ऐसे में अशोक गहलोत का ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना बेहद खास रहा।