इतनी भी आसान नहीं पायलट की राह…सीएम गहलोत ने शुरू किया नया “ऑपरेशन”!

जयपुर: सचिन पायलट के समर्थित विधायकों के सक्रिय होने के बाद अब सीएम गहलोत भी एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ राजस्थान में नेतृत्व बदलने की चर्चा भी अब तेजी पकड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा की मुलाकात को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

एक तरफ गहलोत समर्थकों का कहना है कि रघु शर्मा की तबियत खराब होने के चलते सीएम गहलोत कुशलक्षेम पूछने गए थे। मगर कांग्रेसी इसे “ऑपरेशन सचिन पायलट” की शुरूआत का नाम भी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद को ठुकराने पर मुकुल वासनिक को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राजी करने पर सहमति बनी है।

दूसरी तरफ राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर लगातार माहौल बन रहा है और उनके खेमे के विधायक लगातार उन्हें सीएम बनाने की मांग उठा रहे हैं। बताया जाता है कि सचिन पायलट ने ही अजमेर से रघु शर्मा को लोकसभा का टिकट दिलवाया था लेकिन बाद में रघु शर्मा ने पाला बदला और पायलट कैंप से बगावत कर डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *