उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की स्मृति में रामपुर तिराहा पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों की प्रतिमा लगाने की घोषणा

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और राज्य आंदोलन के लिए उनके योगदान की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि रामपुर तिराहा गोलीकांड में शहीद हुए प्रत्येक आंदोलनकारी की प्रतिमा शहीद स्थल पर स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही, भूमि दानकर्ता दिवंगत महावीर शर्मा की प्रतिमा का भी शिलान्यास किया गया

शहीदों के बलिदान की स्मृति में प्रतिमाओं की स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य शहीद आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है। रामपुर तिराहा गोलीकांड को राज्य आंदोलन का सबसे दर्दनाक और क्रूर अध्याय बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कभी भी उस हिंसा को नहीं भूल सकती जो 2 अक्टूबर 1994 को घटित हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीदों की स्मृति में उनके बलिदान का मान रखते हुए शहीद स्थल को और विकसित करेगी।

आंदोलनकारियों और उनके परिवारों के लिए विशेष योजनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिसमें सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, पेंशन योजना, और निशुल्क बस यात्रा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले या घायल हुए आंदोलनकारियों को प्रतिमाह पेंशन भी दी जा रही है। राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

राज्य की संस्कृति और पहचान को संरक्षित करने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी को संरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सख्त धर्मांतरण रोधी कानून लागू किया गया है और जल्द ही सख्त भू-कानून भी लाया जाएगा। इसके साथ ही, समान नागरिक संहिता के तहत राज्य के हर नागरिक को समान अधिकार दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *