मुख्यमंत्री धामी की वर्चुअल उपस्थिति में 1,094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित
देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति में संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, देहरादून में आज कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा, 2023 के तहत चयनित 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चयनित अभियंताओं से वर्चुअल संवाद कर उन्हें बधाई दी और कहा कि आज उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह देवभूमि उत्तराखंड में सेवा करने का सुनहरा अवसर है, जो माता-पिता, गुरुजनों और ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि इन 1094 नए नियुक्त अभियंताओं की सेवा से विभागों को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान, विज्ञान, और तकनीक के निरंतर विस्तार के साथ कदम मिलाकर चलें और अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण निष्ठा और समर्पण से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में 17 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं और राज्य के सभी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि राज्य में नकल विरोधी कानून के लागू होने के बाद सभी परीक्षाएं निष्पक्षता से पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में शामिल है और नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के इंडिकेटर में राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।