मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में पंचम राज्य ओलंपिक खेलों का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों को दी नई दिशा
रुद्रपुर: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले पंचम राज्य ओलंपिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के हेलीपैड से रोड शो के दौरान खिलाड़ियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एवं ओलंपिक ध्वज फहराकर विभिन्न जनपदों से आए खेल दलों के मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होंने शुभांकर और मेडल का अनावरण कर खेलों का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों, जिला प्रशासन, और राज्य ओलंपिक संघ को बधाई देते हुए कहा, “ये खेल उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देंगे। इससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने इस आयोजन का उद्देश्य खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन और उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को खेल के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने “नई खेल नीति” की जानकारी देते हुए बताया कि इस नीति के तहत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न” सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है। इस साल मेडल लाने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, भोजन, और खेल किट प्रदान किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” और “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना” के माध्यम से उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांग खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए भी सुविधाओं की व्यवस्था की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा “उत्तराखंड खेल रत्न”, “द्रोणाचार्य पुरस्कार”, और “हिमालय खेल रत्न पुरस्कार” प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नए खेल मैदानों का निर्माण और मौजूदा खेल मैदानों को विकसित करने का कार्य जारी है।
उन्होंने चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना और राज्य में “खेल विश्वविद्यालय” की स्थापना की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि वे राज्य खेलों में पदक हासिल करने के साथ-साथ आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करें। इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, और अन्य अनेक अधिकारी तथा खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के इस उद्घाटन कार्यक्रम ने उत्तराखंड में खेलों के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया है, जिससे खिलाड़ियों को अपने खेल करियर को नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिला है।