मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन युवा संकल्प दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया, बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में विशेष पूजा
देहरादून:- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन 16 सितंबर को पूरे प्रदेश में धूमधाम से युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के तत्वावधान में बदरीनाथ, केदारनाथ, ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तुंगनाथ और सिद्धपीठ कालीमठ सहित विभिन्न प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।
बदरीनाथ धाम में रावल, आचार्य और वेदपाठियों ने मुख्यमंत्री के नाम से महाभिषेक पूजा की, जबकि केदारनाथ धाम में षोडशोपचार और रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा-पाठ के दौरान समिति के पदाधिकारी, सदस्य, और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे।
देशभर के शीर्ष नेताओं ने भी मुख्यमंत्री धामी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड की तरक्की में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोशल मीडिया पर अपने संदेशों के माध्यम से मुख्यमंत्री के प्रयासों की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने जन्मदिन की शुरुआत माता-पिता का आशीर्वाद लेकर की और टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके अलावा वे राजपुर रोड स्थित एनआईवीएच पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें केक खिलाया। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाए हुए उपहार भेंट किए।
सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन #YuvaSankalpDiwas के रूप में टॉप ट्रेंड में रहा।