भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में आई भर्ती, ये मौका हाथ ना जाने पाए

  1. कहां पर निकली वैकेंसी ?

भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद पर भर्ती निकली है।

2-कितने पदों पर निकली है भर्ती ?

कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद पर कुल 15 वैकेंसी है।

3-शैक्षणिक योग्यता और अप्लाई कैसे करें?

उम्मीदवारों के पास चाइनीज भाषा में बैचलर डिग्री होनी चाहिए या बैचलर डिग्री के बाद चाइनीज भाषा में दो साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए। डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। आवेदन फॉर्म रिसीव होने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2022 है।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता-
पोस्ट बैग नंबर-001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003. लिफाफे पर बड़े अक्षरों में लिखना है- “APPLICATION FOR THE POST OF DEPUTY FIELD OFFICER (GD)”

4- कितनी होगी सैलेरी और उम्र हेतु शर्तें ?

इन पदों हेतु अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। चयन होने के बाद  पे लेवल- 7 में न्यूतनम पे 44,900/- रुपये प्रति माह साथ में कई अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *