राजस्थान के युवाओं के लिए सूचना, 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरें मिलेंगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आएं, जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरें प्रकाशित करें।
राजस्थान के भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 23 व 24 मार्च को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा। नौकरी मेले का आयोजन महारानी श्री जया खेल मैदान में किया जा रहा है। इसमें देश भर से करीब 55 कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कंपनियों द्वारा यांत्रिकी, विद्युत, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, विपणन, बैंकिंग, फार्मा, हॉस्पिटेलिटी, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, सेवा और अन्य क्षेत्र में करीब 10000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
मेगा जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू हो गया है। युवाओं को मेले का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। भरतपुर संभाग और समीपवर्ती जिलों के दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक और उच्च डिग्रीधारक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे समुचित रोजगार अवसर के लिए अपने दस्तावेज सहित आमंत्रित हैं।
शिक्षा समूह, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक के पासआउट और अध्ययनरत समस्त बेरोजगार अभ्यार्थी https://rajasthan.rozgaarmela.com/Bharatpur/Candidate/Login क्यू आर कोड पर पंजीकरण कराकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।