कोल इंडिया कंपनी में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: Coal India Company ने भर्ती निकाली है।
कितने पदों पर निकली है भर्ती: माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर पदों पर 135 भर्तियां निकाली हैं। जिनमें माइनिंग सरदार के 107 एवं सर्वेयर के 28 पद शामिल हैं।
कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई: 21 January, 2023 से 10 February, 2033 तक आवेदन किया जा सकता है।
शैणक्षिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट अथवा माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
कितने वेतन मिलेगा: माइनिंग सरदार पदों पर नौकरी मिलने के बाद उम्मीदवार को 31,852 रुपये प्रतिमाह Salary और सर्वेयर पदों के लिए यह 34391 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।