रूढ़ीवादी सोच से लड़ कर पाया मुकाम, हौसले की परिभाषा है राजस्थान की महिला यूट्यूबर ‘धोली’

नई दिल्ली: कहते हैं सफलता का मुकाम उन्हीं के हिस्से आता है जो मुश्किलों में भी अपनी दौड़ कायम रखते हैं। संघर्ष की राह पर चल कर जो सफलता के शिखर तक पहुंचते हैं, उनकी कहानी ये दुनिया कभी नहीं भूलती। एक ऐसी ही कहानी की अमिट पात्र है, राजस्थान के राजसमंद शहर की महिला यूट्यूबर ‘धोली’। धोली ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपने यूट्यूब चैनल ” Fashion Designer Ghori” को इस मुकाम पर पहुंचाया है, जिसकी ना उनके समाज और ना ही उन्होंने कभी कल्पना की थी।

धोली राजस्थान के एक छोटे से गांव भरतपुर के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी थी। पिता एक किसान थे तो घर की आमदनी का एक मात्र सहारा खेती-बाड़ी ही थी। धोली एक ऐसे समाज का हिस्सा थी जिसका “बेटी बचाओ , बेटी पढाओ” जैसी बातों से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं था,एक ऐसा समाज जहां बेटियों को पढ़ाना लिखाना हमेशा गलत ही कहा गया। इसके विपरीत धोली बचपन से ही काफी जिज्ञासु प्रवृति की थी। हर बात को जानने और समझने की उत्सुकता उनकी बचपन की आदतों में शुमार थी। पर समाज के दायरों में बंधी धोली का एक छोटी सी उम्र में ही बाल विवाह कर दिया गया और 15-16 वर्ष की उम्र में वे मां बन गई। ससुराल में सबसे बड़ी बहु होने के कारण सारी जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ गई। मजबूरी में घर चलाने के लिए वो खेती करती थी, दूध बेचती थी और 10-20 रुपए में लोगों के कपड़े सिला करती थी।

ALSO READ:  जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

2016 में यूट्यूब की दुनिया में रखा कदम

कहा जाता है कि शिद्दत से अगर किसी चीज को चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। ऐसा ही कुछ धोली के साथ भी हुआ, जब एक दिन अचानक उनकी नजर यूट्यूब में चल रही वीडियो पर पड़ी। धोली को ख्याल आया कि जब लोग अपनी प्रतिभा को इस माध्यम से दुनिया तक पहुंचा सकते हैं तो वह क्यों नहीं ? 2016 में पहली बार धोली ने अपना यूट्यूब चैनल बनाने की कोशिश की पर नाकाम रही। अपने प्रयास जारी रखते हुए 2017 में धोली ने फिर से यूट्यूब चैनल शुरु किया और इस बार सफलता ने उनका हाथ थाम ही लिया। आज धोली देश के सबसे प्रसिद्ध यूट्यबर्स में से एक हैं।

ALSO READ:  जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

Ghori Fashion Designer का सफर

साल 2017 में धोली ने Ghori Fashion Designer नाम से चैनल की शुरुवात की जिसमें वे सिलाई से जुड़ी वीडियो डाला करती थी। जब चैनल पर अच्छे व्यूज़ आने लगे तो चैनल को मोनेटाइज किया गया और पहली बार आई 11 हजार रुपए की कमाई ने मानो धोली के हौसले की उड़ान को दोगुनी रफ्तार दे दी। अपनी निरंतर मेहनत और लगन के आधार पर आज वह प्रतिमाह हजारों की कमाई कर रही है।

Ghori Fashion Designer चैनल पर आज 1.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनकी प्रत्येक वीडियो को लगभग 27 करोड़ से भी ज्यादा लोग देखते और पसंद करते हैं। उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए धोली को यूट्यूब की तरफ से 3 सिल्वर प्ले बटन और 1 गेल्डन प्ले बटन मिल चुके हैं। इसके अलावा और श्रेणी में उनके अलग अलग चैनल भी हैं। फेसबुक में धोली से 439 हजार जबकि इंस्टाग्राम में कुल 164 हजार लोग जुड़े हैं। धोली का मानना है कि जब तक काम में निरंतरता, परिश्रम और प्रतिभा झलकती रहेगी, तब तक सफलता आपके करीब रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *