वसुंधरा राजे को बड़ा झटका! राजस्थान में पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

जयपुर: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। लेकिन उम्मीद के विपरीत बीजेपी इस बार वसुंधरा राजे के नाम पर चुनाव नहीं लड़ने वाली है। ऐसा अंदाजा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में हुई बैठक में दिए संबोधन से लगाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा था कि वंशवाद और परिवारवाद को छोड़कर कमल खिला है। इस कथन से वसुंधरा समर्थक खफा दिख रहे हैं।
माना जा रहा है के गुटबाजी को देखते हुए भाजपा ने वसुंधरा की जगह पीएम मोदी के चेहरे के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपा का चेहरा नहीं होंगी। उन्होंने कहा है कि पार्टी का चेहरा पीएम मोदी ही होंगे। बता दें कि जयपुर में चल रही भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का आज अंतिम दिन है।
शुक्रवार को पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए था कि ‘संगठन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से बड़ा है। वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में कमल खिला है।’ इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा का चेहरा पीएम मोदी और कमल का फूल ही रहेंगे। ऐसे में वसुंधरा समर्थकों को ये प्लान पसंद नहीं आ रहा है। समर्थकों का कहना है कि ‘वसुंधरा राजे की अनदेखी से विधानसभा चुनाव में नुकसान होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान भाजपा में सीएम चेहरा नहीं बनाए जाने से वसुंधरा राजे बेहद नाराज हैं। वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हाई लेवल बैठक से पहले पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुस्तक ‘धरती पुत्र’ का विमोचन किया था। जहां उन्होंने कोई विरोधियों पर निशाना साधा और कहा था कि, ‘जिन पत्थरों को हमने दी थी धड़कनें, उनको जुबान मिली थी तो हम पर ही बरस पड़े।’ देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में भाजपा के प्लान में कोई बदलाव होता है या नहीं।