केदारनाथ उपचुनाव: आपदा पर सियासत के आरोपों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Kedarnath By-Poll Election: भाजपा के प्रदेश महामंत्री और उम्मीदवार आदित्य कोठारी ने केदारनाथ उपचुनाव के मद्देनज़र पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला बोला है। कोठारी का कहना है कि रावत और कांग्रेस पार्टी आपदा के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए भ्रम फैला रहे हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी बेवजह के मुद्दों को उठाकर आपदा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति का नाटक कर रही है, जबकि सत्ता में रहते हुए उन्होंने लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया था।
कोठारी ने बताया कि केदारनाथ क्षेत्र में हुई आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने 10 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, और राज्य सरकार ने 48.36 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से केदारघाटी के लोगों के साथ खड़ी है और हर मोर्चे पर उनकी मदद के लिए तत्पर है। वहीं, कांग्रेस सिर्फ चुनाव के दौरान ही जनता के बीच जाकर उन्हें भटकाने का प्रयास करती है।
हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार लोगों के बीच मौजूद रहते हैं और केदारनाथ में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है। राज्य सरकार केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य कर रही है और आम जनता का पूरा सहयोग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल प्रचार पाने के लिए बयानबाज़ी करती है।
आदित्य कोठारी ने यह भी कहा कि भाजपा को जनसमर्थन मिलते देख कांग्रेस पार्टी हताशा में अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने विपक्ष के नेता यशपाल आर्य पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के शासनकाल में केदारनाथ के साथ हुए अन्याय पर नज़र डालनी चाहिए। कोठारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राज्य के विकास के लिए प्रयासरत हैं, जबकि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है।
अंत में कोठारी ने कहा कि जनता भली-भांति जानती है कि भाजपा ही प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है और कांग्रेस की बेसिर-पैर की बयानबाज़ी अब जनता को भ्रमित नहीं कर पाएगी।