राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा की वजह है गहलोत सरकार, वसुंधरा राजे का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना ने पूरे देश झनझोर कर रख दिया है। राजस्थान में पिछले कुछ वक्त में सांप्रदायिक हिंसा हुई है और भाजपा ने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

राजे ने कहा कि ‘राज्य सरकार की शह और तुष्टिकरण’ की नीतियों की वजह से राज्य के हालात खराब हो रहे हैं। उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से एक दर्जी की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला ले रहे हैं।

पूर्व सीएम ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर में निर्दोष व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर हिंसक बयान दिया है।’ राजे ने आगे कहा कि घटना में लिप्त सभी अपराधियों को सख्त सजा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *