युवा इंजीनियरों के लिए शानदार मौका, BEL ने निकाली है बंपर पदों पर भर्ती

नई दिल्ली: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL ने भर्ती निकाली है। BEL ने ट्रेनी एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर शुरू हो गई है।
बताते चले कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कुल 111 पदों पर भर्ती निकाली है। इस लिस्ट में ट्रेनी इंजीनियर के 33, प्रोजेक्ट इंजीनियर के 39, ट्रेनी इंजीनियर के 17 पद शामिल हैं।
वहीं उम्मीदवार 23 नवम्बर तक भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों के आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।