बीईसीआईएल ने निकाली भर्ती, एम्स में होगी नियुक्ति
नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने टेक्निकल असिस्टेंट, ओटी टेक्नीशियन, मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस अधिकारी, लैब टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार बीईसीआईएल ने यह भर्ती एम्स, कल्याणी के लिए निकाली है. इसके लिए आवेन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है.
बीईसीआईएल भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं पास/मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री/बीएससी पास होना चाहिए. एडिशनल एबिलिटी की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
बीईसीआईएल वैकेंसी डिटेल
टेक्निकल असिस्टेंट (ICU)-7
स्पीच थेरेपिस्ट-1
ओटी टेक्नीशियन-3
मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस ऑफिसर-1
डीईओ-5
लैब टेक्नीशियन-6
कितनी मिलेगी सैलरी
टेक्निकल असिस्टेंट (ICU)-50,600/-
स्पीच थेरेपिस्ट-50,600/
ओटी टेक्नीशियन-50,600/-
मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस ऑफिसर-52,300/
डीईओ-28,600/-
लैब टेक्नीशियन-30,100/-
जरूरी शैक्षिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट (ICU)/ओटी टेक्नीशियन-ओटी टेक्नीक में बीएससी और पांच साल का अनुभव या साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास और ओटी टेक्नीक में डिप्लोमा व आठ साल का अनुभव.
स्पीच थेरेपिस्ट-स्पीच एवं हीयरिंग में बीएससी डिग्री.
मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस ऑफिसर-मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री और पांच साल का अनुभव. या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और सात साल का अनुभव.
डीईओ-डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से डाटा एंट्री स्पीड.
लैब टेक्नीशियन-12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होने के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें