ग्रेजुएट्स के लिए मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 300 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढें। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) और ऑपरेशंस हेड-वेल्थ के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 320
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर – 24
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) – 01
ऑपरेशंस हेड वेल्थ – 01
कुल – 346
गौरतलब है कि योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए (केवल सूचना शुल्क – गैर-वापसी योग्य) निर्धारित है। बता दें कि पर्सनल इंटरव्यू और/या समूह चर्चा, आदि के आधार पर चयन होगा।
आवेदन हेतु योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रुएशन डिग्री होनी चाहिए।
- आयु सीमा की बात करें तो 01 अक्टूबर 2022 को सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए 24 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
- ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए 23 वर्ष से 35 वर्ष, ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) पद के लिए 31 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए।
- ऑपरेशंस हेड-वेल्थ पद के लिए 35 वर्ष से 50 वर्ष तक आयु सीमा होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं
- होमपेज पर, ‘Current Opportunities’ पर क्लिक करें
- वांछित पदों के तहत ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें