बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती, सैलेरी डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है।
कितने पदों पर निकाली है भर्ती: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 15 पदों पर भर्ती निकाली है।
कब तक अप्लाई करें: बैंक ने आवेदन की प्रक्रिया 4 जनवरी 2023 से शुरू कर दी है जो 24 जनवरी 2023 तक चलेगी। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई ऑफिसर में की जाएगी।
शैणक्षिक योग्यता: चार्टर्ड अकाउंटेंट या फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम या समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग, ईडब्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।