राजस्थान के इन शहरों के लिए अलर्ट, बारिश की वजह से स्कूल भी हुए बंद

नई दिल्ली: राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बारां और आस-पास के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. जबकि राजसमंद, नागौर और जोधपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग की ओर के अलर्ट के बाद बारां जिले के डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। आदेश के अनुसार 23-24 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा बारिश से उत्पन्न हालात को देखते हुए कोटा कलेक्टर ने भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। वहीं बूंदी जिले के स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से मंगलवार शाम को जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन सिस्टम आज कमजोर होकर अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव क्षेत्र में बदल गया है जो वर्तमान में कोटा सम्भाग के ऊपर स्थित है। आगामी 24 घंटों के दौरान यह धीरे-धीरे पश्चिम दिशा में जोधपुर सम्भाग की ओर आगे बढ़ेगा।