AIC ने निकाली भर्ती, हर महीने 60 हजार रुपए मिलेगा वेतन

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरें मिलेंगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आएं, जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरें प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली है भर्ती।
कितने पदों पर निकली है भर्ती: कुल 40 वैकेंसी निकली है. जिनमें मैनेजमेंट ट्रेनी आईटी से 30 एवं मैनेजमेंट ट्रेनी रिपोर्ट सेंसिंग के 10 पद शामिल हैं।
आवेदन शुल्क: आवेदन करने पर 500 रुपए शुल्क देना होगा। हांलाकि एससी, एसटी के लिए यह 100 रुपए है।
कैसे होगा चयन: उम्मीदवारों को गेट परीक्षा के रैंक के तहत शॉर्ट लिस्ट किए जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कितना मिलेगा वेतन: शुरुआती एक वर्ष में 60,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।