कांग्रेस के बाद भाजपा का चिंतन शिविर! 20 और 21 मई को जयपुर में बनेगा चुनावी प्लान

जयपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद भाजपा ने भी बैठक करने का प्लान बना लिया है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं। ये भी लाजमी है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले काफी समय से भाजपा की कोई बड़ी बैठक नहीं हो पाई है। लेकिन अब 20 और 21 मई को जयपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में बड़े नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी इस बैठक को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद अगले साल छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए भाजपा ने अभी से ही कमर कस ली है। जिसे देखते हुए ही ये बैठक आयोजित की जा रही है। पार्टी-पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड पर लाने के लिए इस बैठक को खासतौर पर आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 19 मई को जयपुर में आयोजित होने वाली बीजेपी की 2 दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। अभी हाल ही में वह राजस्थान के दौरे पर आए थे। इसमें कोई दोराय नहीं कि चुनावों तक बड़े नेताओं को प्रदेश में आने जाना लगा रहेगा। फिलहाल तैयारियां जोरो शोरों से शुरू हो गई हैं। आगामी बैठक में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रदेशों के अध्यक्ष-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय मोर्चों के अध्यक्ष समेत 135 पदाधिकारी शामिल होंगे। इसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।