लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रहा वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत

नई दिल्ली:  लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार सुबह नौ बजे लद्दाख के परतापुर के ट्रांजिट कैम्प से 26 सैनिकों को लेकर जा रहा एक वाहन हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम चौकी जा रहा था। इसी दौरान वाहन सड़क से फिसलकर 50 से 60 फ़ीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा। इस हादसे में 7 सैनिकों की मौत हो गई।

हादसे में जख्मी 26 जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेह से सर्जिकल टीम को परतापुर अस्पताल भेजा गया है। सात सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया है और 19 सैनिकों को वायुसेना की मदद से वेस्टर्न कमांड के अस्पताल चंडीमंदिर शिफ्ट किया गया है।

ALSO READ:  UPSC परीक्षा में कामयाब हुए श्रीनाथ, रेलवे स्टेशन के WIFI से लिखी सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘लद्दाख में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे आशा है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *