भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से जुड़ी कंपनी में नौकरी का मौका, 400 पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।

कहां निकली है भर्ती: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण… AAI की सब्सिडी कंपनी एएआई कार्गो में निकली है भर्ती।

ALSO READ:  सरकारी नौकरी का शानदार मौका,राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने निकाली है भर्ती

कितने पदों पर निकाली है भर्ती: AAICLAS ने सिक्योरिटी स्क्रीनर के 400 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। सिक्योरिटी स्क्रीनर पर भर्ती तीन साल के लिए कांट्रेक्ट Basis पर होगी।

चयन प्रक्रिया: AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन Interview/Online, Interview, 12th Class, SSC CHSL, CGL परीक्षाओं में मिले मार्क्स के आधार किया जाएगा।

ALSO READ:  बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए 1500+ पदों पर भर्ती निकाली

उम्र सीमा पर एक नजर: इन पदों (AAICLAS Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवादों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

शैणक्षिक योग्यता: AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए उम्मीदवारों का 12वीं/इंटर पास होना जरूरी है। इसके अलावा SSC CHSL/CGL 2019, 2020 या 2021 की टीयर-1 परीक्षा Qualify की होनी चाहिए।


पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *