राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हॉस्पिटल में केयर टेकर के पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। यह भर्तियां 55 पदों पर होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकता है। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन के विकल्प पर मिल जाएगी। अभ्यर्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरने की इजाज़त होगी।
आवेदन 30 मई 2022 से 29 जून 2022 को रात 12 बजे तक किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।उम्र का आधार एक जनवरी 2023 को मानकर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है।
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा।हालांकि लिखित परीक्षा होगी या नहीं यह आवेदकों की संख्या को देखते हुए लिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीए डिग्री या हॉस्पिटल मैनेजमेंट / हेल्थ केयर / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।इसके अलावा हिन्दी भाषा व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है। आवेदन फॉर्म आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।