युवाओं के लिए खुशखबरी, FCI में 5043 पदों पर निकली सरकारी नौकरी

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश में मेहनत कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। युवाओं के पास अब भारतीय खाद्य निगम (FCI) में नौकरी करने का मौका है। एफसीआई ने कैटेगरी-3 के 5043 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी। बता दें कि सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मेकेनिकल में जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-3 और एजी-3 जनरल, एकाउंट्स, टेक्निकल, डिपो, हिंदी) की नियुक्ति की जाएगी। नॉर्थ जोन के 2388 वैकेंसी, साउथ जोन के 989 वैकेंसी, ईस्ट जोन के 768 वैकेंसी, वेस्ट जोन के 713 वैकेंसी एवं नॉर्थ ईस्ट जोन के 185 वैकेंसी को भरा जाना है।

ALSO READ:  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5 हजार पदों पर निकाली भर्ती!

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 500 रूपए
  2. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी सभी महिलाओं को छूट
  3. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से शुल्क दिया जा सकेगा.

योग्यता की बात करें तो जेई (ईएमई) – ईई / एमई इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा के साथ 1 वर्ष का अनुभव, जेई (सिविल) – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा के साथ 1 वर्ष का अनुभव, एजी-III (तकनीकी) – कृषि / वनस्पति विज्ञान / जीव विज्ञान / बायोटेक / फूड में ग्रेजुएशन तथा एसी-III (सामान्य) – ग्रेजुएशन डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज होना अनिवार्य है।

ALSO READ:  उदयपुर के किसान बालू दास का जवाब नहीं, एक आइडिया जिसने पूरे देश में दिलाई पहचान

इसके अलावा एजी-III (लेखा) – बीकॉम और कंप्यूटर नॉलेज, एजी-III (डिपो) – ग्रेजुएशन, कंप्यूटर नॉलेज, हिंदी टाइपिस्ट AG-II (Hindi)- ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड. अनुवाद में 1 वर्ष का अनुभव और स्टेनो ग्रेड- II – ग्रेजुएट के साथ डोएक ओ लेवल सर्टिफिकेट. टाइपिंग और स्टेनो का ज्ञान होना जरूरी है। आप अधिक जानकारी और आवेदन के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

यहां पढ़ें नोटिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *